शाह करेंगे मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का शुभारंभ, 15000 बच्‍चों का सम्‍मान

भोपाल : लाल परेड मैदान पर रविवार दोपहर 12 से 3 बजे तक मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के शुल्क स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम को राजधानी समेत प्रदेश के सभी शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में दूरदर्शन के माध्यम से लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई है।

साथ ही कार्यक्रम का रेडियो पर प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय संयुक्त संचालक धीरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी और हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य को निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें कहा गया है कि 20 अगस्त रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक स्कूल खुले रखे जाए।

साथ ही स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य करने को कहा है। इससे विद्यार्थी दूरदर्शन कार्यक्रम देख सकेंगे। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से कार्यक्रम सुन सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को स्कूल में उपस्थित रखने को कहा गया है।

Source : Agency

6 + 15 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]